इन दिनों अक्सर देखा जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्में रिलीज से पहले पायरेसी का शिकार हो रही है। ऐसे में अब हॉलीवुड फिल्में भी इस कड़ी में शामिल होती दिखाई दे रही हैं। खबर आई है कि अब ‘एवेंजर्स : एंडगेम पायरेसी के चंगुल में फंस चुकि है। जी हां, फिल्म को कुछ वेबसाइट्स पर लीक किया गया है।
बुधवार को आई एक रिपॉर्ट के मुताबिक फिल्म की लीक कॉपी एक दिन पहले हुई एक चीनी थिएटर स्क्रीनिंग से आई है। पियर टू पियर प्राइवेसी नेटवर्क की मदद से चीन में लोगों ने शाम के 4 से 5 बजे के बीच फिल्म की 1.2 गीगाबाइट फाइल को शेयर करना शुरू कर दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि वीडियो को कैमरे से शूट किया गया है जिस वजह से इसकी प्रिंट काफी बेकार आई है।
फिल्म को रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के लिए एडसांस वुकिंग को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लोगों के बीच फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर जोए रूसो हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए थे। सवाल जवाब के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर वो भारत में Avengers बनाते हैं तो फिर वो किसे कास्ट करना चाहेंगे।
जिसके जवाब में जोए रूसो ने कहा कि वो सलमान खान को हल्क और रजनीकांत को आयरन मैन के किरदार में कास्ट करना पसंद करेंगे। उनके मुताबिक ये दोनों सुपरस्टार्स इस किरदार के लिए फिट रहेंगे।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि का एक सीन रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ से प्रभावित था लेकिन फिर बाद में उस सीन को हटा दिया गया। वहीं सलमान खान की फिल्म दबंग की तारीफ करते हुए जोए रूसो ने कहा कि ‘मैंने ये फिल्म ट्रैवल करते समय देखी थी। मुझे फिल्म का कैमेरा वर्क बेहद पसंद आया।’

No comments:
Post a Comment