इस तरह ऑनलाइन इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 3 April 2019

इस तरह ऑनलाइन इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए

हर कोई चाहता है पैसे कमाना. इसीलिए लोग Google में हर रोज ये search करते रहते है के, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए“, “गूगल से पैसे कैसे कमाए“, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए“, etc। लोगो को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके. उम्र बढ़ने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते है तो आपका तो चांदी ही चांदी है। लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है, जैसे job करके, अपने खुद का business start करके, या फिर online से. आप ये सोच रहे होंगे के How to make money Online? क्या ये सम्भब है, या फिर में मजाक कर रहा हूँ।

ये कोई मजाक नहीं है। आप चाहे तो आसानी से online यानि Internet से पैसे कमा सकते है। दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है। ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसीके निचे काम करना पड़ता है। पर इसके लिए भी कुछ talent यानि कला की जरुरत है। ऐसा नहिं है के आपके पास कोई talent नहिं है, उपरवाला हर किसीको कुछ ना कुछ talent दे कर धरती पे भेजता है। आपके पास जो talent है, आप उसके जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है। बस आपको उसको पहचानने की जरुरत है।

इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके
कोई writing में अच्छा होता है तो कोई singing में. सबके पास अलग अलग कला होता है। हम दुशरो से वो चीज़ सीखते है जो हमे पता नहिं होता। वैसे ही आप अपनी talent के जरिये online आसानी से पैसे कमा पाएंगे, और ये कोई गलत बात भी नहिं है। तो आज के इस लेख में आप जानेंगे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले में एक बात clear करना चाहता हूँ के, ये कोई झूट नहीं है; क्यूंकि में भी Internet के जरिये इतना पैसा कमा लेता हूँ, जिससे में आराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
यदि आप वाकई Online से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है।

1. SmartPhone/Laptop/Computer
2. अच्छा Internet Connection
3. बहुत सारा Patience या धैर्य
4. Real और Scam को पहचानने की समझ

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो Blogging पहले स्थान में आता है। क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का। Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है,

1) किसी चीज़ में माहिर
2) लिखने की कला

ये दोनों के बिना अगर आप Blogging का journey सुरु करते है तो आपको आगे बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में; इससे आपको नया content लिखने केलिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा. और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे।

हमेसा वो करे जिसमे आपका ज्यादा interest हो. मान लीजिये आपका sports में interest है और knowledge भी और आप technology के ऊपर एक blog बना लेते है। आप blog तो सुरु कर लेंगे, पर कुछ दिनों बाद आपको नया content धुंडने में परेसानी होगी. अगर कोई technology से related कोई सवाल पूछ लेता है, तो आप उसका जवाब भी नहिं दे पाएंगे।

Online Tution से पैसे कमाए
आज कल ज्यादातर लोग offline से ज्यादा online course लेना पसंद कर रहे हैं। आखिर ये online course होता क्या है? ये एक platform है जहाँ लोग पैसे खर्च करके अपना मन पसंद skill सिख सकते है। मान लीजिये आपको Photography में interest है। तो ये सिखने केलिए आपको एक academy को join करना होगा।

अब ये तो मुमकिन नहिं के आप जो पढ़ना या सीखना चाहते हैं वो आपके घर के पास हो; इसके लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है। पर online tution के जरिये कोई भी घर बैठे अपना मन चाहा course ले सकता है।

Online Tution से कैसे आएगा पैसा
Internet में आपको ऐसे बहुत सारे websites मिल जायेंगे, जहाँ लोग अपना online course लेते हैं. Udemy एक बेहतर platform है आपके knowledge को share करने का. यहाँ register करके आप अपने complete course video और documents के जरिये upload कर सकते है.

फिर आपको उस cource की एक price set करना पड़ेगा. जो कोई भी आपका cource लेना चाहेगा, वो Udemy के जरिये payment करके जब और जहाँ चाहे उसे पढ़ पायेगा। Udemy कुछ commission रखके आपको आपका payment दे देता है।

अपनी Skill बेच के पैसे कमाए
यहाँ पे skill(कला) का मतलब है Internet based skill, जैसे SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc। दिन ब दिन Internet merketing बढ़ रहा है। तो लोग अपना online business को बढ़ाने केलिए experts को ढून्दते है, जो पैसे के बदले उनका काम करदे। क्यूंकि वो अगर वोही काम करेंगे तो उनको बहुत time लग सकता है।

अगर आप भी ऐसे किसी online काम में माहिर है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अपनी skill के जरिये money कमाने का सबसे बेहतर platform है Fiverr। और भी बहुत सारे websites है, पर ये सबसे popular है।

Online सामान बेचकर कमा सकते हैं
ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के। जैसे की regularly ऐसे online websites जैसे की eBay, olx, quickr, Amazon पर जाते हैं जहाँ पर आप अपने जरुरत के सामान खरीदते होंगे। कभी कभी आपने बहुत से antique, second-hand stuff भी देखा होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं।

ऐसे Online marketplace बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यहाँ पर आप Seller के हिसाब से उन सामान को बेच सकते हैं जिन्हें आप अभी इस्तमाल नहीं कर रहे हों। वो चाहे कुछ भी हो सकता है जैसे की आपका Cell-Phone, books, electronic appliances से लेकर आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किये गए एक पिन तक, यह कुछ भी हो सकता है।

सामान बेचने के लिए आपको थोडा Marketing Skill सीखना पड़ेगा (जिससे आप अपने items को औरों से अच्छा बता सकते हैं)। इसके विषय में आपको internet से जानकारी प्राप्त हो सकती है। यहाँ पर आपको दुसरे seller को थोडा study करना होगा की वो किस प्रकार से अपने चीज़ों के विषय में लिखते हैं, क्या price रखते हैं और कैसे उन चीज़ों का promotion करते हैं. इससे आप अपने brand की value को भी बढ़ा सकते हैं। इस काम में आप अपने friends और relatives की भी सहायता ले सकते हैं और उनसे पुरानी चीज़ें collect कर सकते हैं।

Online Paid Surveys से पैसे कमाए
ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है Online पैसे कमाने का. यह तरीका लोगों के बीच सबसे ज्यादा common और प्रसिद्ध है. क्यूंकि इसमें user को अपने दिमाग लगाने की जरुरत ही नहीं है बस बताए गए instructions को follow करना है। ऐसे Tasks को complete करने पर आपको ये companies कुछ पैसे प्रदान करता है।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इतनी आसान काम के लिए ये companies आपको क्यूँ पैसे प्रदान करती हैं। तो इसका जवाब है की ये online surveys को मुख्य रूप से survey companies चलाती हैं. ये survey companies आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में internet users के opinion या views के लिए उन्हें pay करती हैं।

यहाँ तक की कुछ survey companies तो contestants को try करने के लिए मुफ्त उत्पाद (Free products और services) और सेवाएं भी भेजती हैं। यदि आप online पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके की तलाश में हैं तो किसी भरोसेमंद कंपनी के साथ register करने के बारे में सोचें और आगे बढ़ें।

यहाँ पर internet में fraud companies की संख्या कुछ ज्यादा है तो ऐसे में मेरी मानें तो इस तरीके को सबसे अंतिम में रखें ऑनलाइन पैसे कमाने के। ध्यान से companies के terms and conditions को पहले पढ़ें और फिर उचित reviews के अनुसार ही इसमें join करें।

URL Shortener से पैसे कैसे कमाये
URL Shortener का मतलब होता है किसी भी URL को short या छोटा कर देना। अब आप सोच रहे होंगे की URL को short करने की क्या जरुरत है और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है। वैसे आपका सोचना भी बिलकुल ही जायज है। तब इसका जवाब है की लम्बे और बड़े URL किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी के साथ कोई Link share करना भी चाहें तब भी आपको बड़े URL से जरुर घृणा होगी। ऐसे में URL Shortener बहुत ही ज्यादा काम आते हैं।

वैसे आपने शायद Google Shortner (Goo.gl) का नाम पहले सुना होगा, जिसका इस्तमाल URL Short करने के लिए होता है। लेकिन Google ने इस service को बंद करने का सोचा है। वैसे तो ये एक Free Service थी। इसके जगह में आप बहुत ही दुसरे Shortener का भी इस्तमाल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा pocket money निकाल सकते हैं।

इसके लिए आपको बस बड़े links (जिसे आप share करना चाहें) उन्हें Shortener Websites के मदद से short करना होता है। और जब आप इन्हें share करते हैं तब जब भी की visitor इस link को open करता है तब उसे पहले एक ad दिखाई पड़ता है और इसके बाद ही वो main website को migrate कर सकता है। अब इस Ads को देखने के लिए आपको पैसे मिलते हैं।

Internet पर ऐसी बहुत सी URL Shortner Website उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से बहुत सी Fake हैं हैं और बहुत सी बहुत ही कम Payout प्रदान करती है। इसलिए मैंने best websites की एक List तैयार की है जिनका इस्तमाल आप जरुर से कर सकते हैं।

1. Stdurl.com
2. Adf.ly
3. Ouo.io
4. shorte.st
5. clkim.com

इनमें से मैंने सभी को इस्तमाल तो किया है लेकिन अगर आप मुझे पूछें तब मेरी राइ में पहला Website बहुत ही बढ़िया है (Stdurl.com). इसका user interface बहुत ही बढ़िया है और इसमें $2 पर payout की सुविधा भी होती है। साथ में इसमें ads भी ज्यादा नहीं आते हैं जो की दुसरे users को irritate करें।

वैसे आपको ads view करने के पैसे मिलते हैं और उसके साथ आपको Refer करने के भी पैसे मिलते हैं। मतलब ही अगर आपके link से किसी ने Register किया तब इसके लिए आपको कुछ commission प्राप्त होते हैं।

एक बात तो आप जरुर समझ जाएँ की Online में पैसे कमाने के कोई limited तरीके नहीं है, हाँ लेकिन सभी तरीके हर किसी के लिए नहीं है, इसलिए वही चुनें जिसके विषय में आपको जानकारी और रूचि हो, इसके साथ आप उसमें लोगों को कुछ नया सिखा सकते हैं या प्रदान कर सकते हैं।

ये थे कुछ “Internet se paise kamane ke tarike in Hindi“। आशा करता हूँ आपको घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से related कुछ जानकारी मिल गए होंगे। मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करता रहूँगा, जिससे आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस page को bookmark कर लीजिये और अपना सुझाब निचे comment करना ना भूलें । आपको यह लेख इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले। मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad