लखनऊ। राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कोल्डरिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह के मुताबिक कैसरबाग की रहने वाली युवती ने यहीं के रहने वाले अफजल,आजम व इमरान के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 15 अप्रैल को बहाने से बुलाकर अफजल उसे नाका के एक होटल में ले गया,जहां उसने कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर साथियों संग गैंग रेप किया। बताया जा रहा है कि युवती व आरोपी अफजल में कई वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार दोनों घर से कई दिनों तक गायब भी रहे हैं। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो अफजल ने अपने भाई आजम व दोस्त इमरान के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और वारदात की वीडियो बनाकर वायरल की धमकी भी दी थी।

No comments:
Post a Comment