सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में दहेज के दानवो ने एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या का आरोप पति व ससुरालियों पर लगा है। बताया जा रहा है कि दहेज के लालच में ससुरालियों ने विवाहिता को 10 वर्षीय मासूम के सामने मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका की माँ की तहरीर पर दहेज़ हत्या का केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रामपुर थाना क्षेत्र की है। यहाँ के मजरा कनरसी के कैलाश पुरवा निवासी पूजन निषाद के पुत्र टीकाराम निषाद के साथ जवाहरलाल निषाद निवासी मुजेहना रानीपुर कोडर थाना थानगांव ने अपनी पुत्री श्रीमती (24) की शादी अपनी आस्था के अनुसार हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी। श्रीमती की पत्नी राज देई देवी ने बताया कि शादी के बाद सबकुछ कुछ दिन ठीकठाक चला लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज़ में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। ये बात श्रीमती ने अपनी माँ को बताई तो उन्होंने असमर्थता दिखाई। इसके बाद ससुरालवालों ने उसे मारना पीटना चालू कर दिया।
मृतका के बहनोई नैन कुमार निवासी हरिपुरवा मजरा कनरसी ने मीडिया को बताया कि सोमवार को उनके घर पर पूजापाठ हुआ था। इस दौरान एक भगोना उनके साढ़ू के यहां से आया था। शुक्रवार की शाम को नैन कुमार का पुत्र शुभम निषाद (10) भगोना अपनी मौसी को देने गया था। उसने देखा कि मौसी को उसके मौसा और छोटे चाचा का लड़का गोविंद निषाद बेरहमी से पीट रहा था। इसपर उसकी मौसी ने कहा कि जाओ अपनी मम्मी से मोबाईल लाकर बात करवा दो। ये देख शुभम ने शोर मचाया तो दहेजलोभियों ने उसे फटकार कर घर से भगा दिया। शुभम ने बताया कि उसकी मौसी को दोनों लोग मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार रहे थे और गला दबा रहे थे। ये बात मासूम ने अपने घर जाकर बताई।
शुभम के घरवाले पहले समझे कि आपस में थोड़ी बहुत लड़ाई हुई होगी। परन्तु जब उन्हें मौत की खबर मिली तो उनके होश उड़ गए। घरवालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका श्रीमती की माँ राज देई देवी की तहरीर के आधार पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घर से फरार हैं। उनकी गिरफ़्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्यारोपी जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे। वहीं इस सनसनीखेज घटना से मृतिका के घर में कोहराम मचा हुआ है।

No comments:
Post a Comment