आईपीएल 2019 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने 10 रन से जीत हासिल की। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का पांचवां शतक लगाया। कोहली के शतक की मदद से बैगलोंर ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
आपको बता दें कि कोहली ने इस मैच में 58 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के भी शामिल है। इसके अलावा बैंगलोर की तरफ से मोइन अली ने भी शानदार पारी खेली। अली ने महज 28 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में अली ने पांच चौके और 6 छक्के भी लगाए। इन दोनों खिलाडियों के प्रयास से बैंगलोर ने आखिरी दस ओवर में 143 रन बनाए। हालांकि सबसे बडी चौकाने वाली बात यह है कि इनमें से 91 रन तो पांच ओवरों में बने।
गौरतलब है कि कोहली का यह पाचवां आईपीएल शतक था। अब वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए है। हालांकि अभी भी इस मामले में क्रिस गेल का नाम पहले नंबर पर है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
1. क्रिस गेल – 6 शतक
2. विराट कोहली – 5 शतक
3. डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन – 4 शतक
4. एबी डिविलियर्स – 3 शतक
हालांकि इस मैच को जीतने के बाद बैंगलोर के इस सीजन में 9 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक है। इसके साथ ही पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर है।

No comments:
Post a Comment