मीरजापुर। सीने में दर्द की शिकायत पर हलिया थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ गांव में एक झोलाछाप डाॅक्टर के इंजेक्शन लगाने पर अधेड़ की मंगलवार रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूरजगढ़ निवासी बोधई (48) को सीने में दर्द की शिकायत पर उसका पुत्र शेखर गांव के एक झोलाछाप डाॅक्टर के पास ले गया। डाॅक्टर ने मरीज का परीक्षण कर उसे इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद अधेड़ की मौत हो गई। शेखर ने बुधवार की सुबह स्थानीय थाने पर तहरीरुए बताया कि चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत का कारण पता लगने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Post Top Ad
Wednesday, 17 April 2019
झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन अधेड़ की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment