चुनाव आयोग की फटकार के बाद आज फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात के अहमदाबाद से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें चोर कह दिया। सिद्धू ने कहा कि डंके की चोट पर कहता हूं मोदी चौकीदार नहीं चोर है।
आपको बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार से जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी। एक विशेष समुदाय से वोट मांगने पर मजिस्ट्रेट राजीव रंजन के बयान पर कटिहार के बारसोई थाने में सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनावी रैली कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए मुस्लिम समुदाय को कहा कि ये आपको बांट रहे हैं। अगर आप सब एकजुट होकर वोट डालेंगे तो सब पलट जाएगा।
इससे पहले चुनाव आयोग इस तरह की बयानबाजी करने के लिए योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खां और मेनका गांधी पर चुनाव प्रचार करने का बैन लगा चुका है।

No comments:
Post a Comment