लखनऊ। रोना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसे नेता कभी कभी ढाल बना लेने हैं। जया प्रदा ने भी इसी एपयोग कर वोट मांगा है। एक ही पार्टी समाजवादी पार्टी में रहते हुए एक दूसरे के धुर विरोधी रहे आजम खान और जयाप्रदा अब चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। जयाप्रदा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया और जनता के बीच पुरानी यादों को याद करते वक्त भावुक भी हों गईं। जब मैदान में उतरीं तो क्या अखिलेश क्या मायावती सबको आड़े हाथों लिया। जया प्रदा को पता है कि रामपुर का मुकाबला कड़ा है। इसलिए मुस्तैदी से जुट गई हैं और इस लड़ाई को रोचक भी बना दिया है।
नामांकन वाले दिन ही जया प्रदा जनता के सामने रो पड़ीं। रामपुर में ख़ुद पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में अपने पुराने दुश्मन आजम खान पर हमला बोला। इससे पहले वो मंदिर गईं, पूजा-अर्चना की और फिर नामांकन दाखिल किया। कई साल बाद लौटीं हैं लेकिन कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। वैसे तो आजम खान और जया प्रदा की अदावत पुरानी है लेकिन चुनावी मैदान पर आईं तो कह दिया अब पहले वाली जया प्रदा नहीं हूं।
Post Top Ad
Wednesday, 3 April 2019
जयाप्रदा को आया रोना, वोट के लिये क्या करते हैं नेता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment