लखनऊ। विकास नगर थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर के पति के साथ स्कूटी पर घर जा रही महिला का एक बाइक सवार बदमाश ने पर्स लूट मौके से फ रार हो गया । चलती गाड़ी पर बदमाश द्वारा छीनाझपटी के दौरान स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गए व मामूली रूप से घायल हो गए । पीडि़त महिला ने तुरंत इस बात की सूचना 100 डायल को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर निवासी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी विकास नगर के लेखराज मार्केट में स्टेशनरी की दुकान है। वो रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी रीता यादव के साथ दुकान बंद करके स्कूटी से घर वापस आ रहे थे । तभी विकास नगर सेक्टर 11 राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज के पास पीछे से एक बाइक सवार युवक आया और रीता के हाथ से उसका पर्स छीन कर फ रार हो गया । बदमाश द्वारा छीनाझपटी के दौरान राजेंद्र व रीता स्कूटी से अनियंत्रित हो कर सड़क पर जा गिरे। जिससे वो मामूली रूप से घायल हो गए । पीड़त के मुताबिक पर्स में करीब 60 हज़ार नकदी व एक मोबाइल था ।
No comments:
Post a Comment