लखनऊ। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पास नाले में बुधवार को युवती का शव मिलने से पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं। चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच शव मिलने से कहीं और हत्या के बाद फेकने की आशंका है। मौके से मिली डायरी में लिखी बातों के आधार पर पुलिस आत्महत्या का दावा कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में दम घुटने से मौत की बात कही गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तीन दिन तक नाले में शव पड़े होने के कारण दुष्कर्म की बात स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि डॉक्टर दुष्कर्म की बात से इन्कार भी नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों ने पुष्टि के लिए स्लाइड बनाया है जिसे फ ॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि साहिबाबाद निवासी उदयराज युवती को लगातार परेशान कर रहा था। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि युवती ने उससे परेशान होकर यह कदम उठाया है। जबकि पुलिस के इस थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं। वन विभाग कॉलोनी के लोगों और मौके से मिली डायरी के मुताबिक युवती ने बीकॉम के बाद दिल्ली से एनिमेशन का कोर्स किया था। वह कई कंपनियों में नौकरी कर चुकी थी। पहाड़ी परिवार की युवती रिंग रोड पर दादीए बाबा के साथ रहती थी। पिता की मौत के बाद मां को वन विभाग में नौकरी मिली थी। बड़ा भाई मां के साथ वन विभाग कॉलोनी में रहता है। युवती अक्सर उनसे मिलने आती और शाम लौट जाया करती थी। कॉलोनी में रहने वाले परिचितों के अनुसार कुछ समय से युवती परेशान चल रही थी। 31 मार्च की सुबह मां से मिलने आई थी और दोपहर को लौट गई। हालांकि इसके बाद दादी.बाबा के घर नहीं पहुंची। ऐसे में आशंका है कि रास्ते में अगवा कर लिया गया या नाले के किनारे जंगल में ले जाया गया होगा। गौरतलब हो कि 1 अप्रैल को हजरतगंज कोतवाली में युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बुधवार को डीजीपी कार्यालय के समीप नाले में अर्धनग्न अवस्था में युवती का अर्धनग्न शव मिला था। उसके सिर पर चोट के भी निशान थे।
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
डीजीपी ऑफिस के पास नाले में मिली युवती की दम घुटने से हुई थी मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment