नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एडं स्कूटर इंडिाय ने आज भारत में अपनी मिडलवेट बाइक CBR650R को भारत में इंट्रोडक्टरी प्राइस 7.70 लाख (एक्सशोरुम) में लॉन्च किया, जो कि एक फायरब्लेड सुपर स्पोर्ट स्टाइल, होंडा CBR650R कंपनी की दूसरी बाइक CBR650F की जगह लेगी। होंडा CBR650R की बुकिंग्स देशभर में कंपनी की वर्ल्ड डीलरशिप पर 15,000 रुपए टोकन के साथ शुरू कर दी गई है। भारत होंडा की इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निन्जा 650, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस और सुज़ुकी GSX-S750 जैसी बाइक्स से होगा।
स्पेसिफिकेशन
इंजन- CBR650R में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन
पावर- 94 bhp
टॉर्क- 64 Nm
स्पीड ट्रांसमिशन- 6-स्पीड गियरबॉक्स
फीचर्स
होंडा की यह बाइक दो कलर वैरियंट ग्रैंड प्रिक्स रेड और गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में मौजूद रहेगी। इस कार को मिलान के 2018 EICMA शो में पेश किया गया था।मोटरसाइकिल एसिस्ट/स्लीपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के साथ आएगी। हालांकि यह पिछली वाली CBR650R से हल्की होगी। साथ ही बेहतर सस्पेंशन मिेलेगा। बाइक में डुअल चैनल एबीएस और डुअल रेडयल माउंट कैलिपर्स मिलेगा। फ्रंट में सिंग पिस्टन रियर कैलिपर मिलेगा। बाइक में स्पोर्टी डिजाइन की एलईडी लाइट मिलेगी। साथ ही नैरो डुअल हेडलैंप मिलेगी। इसमें डिजिटल डिस्पले का ऑप्शन मिलेगा। यह बाइक देशभर के 22 विंग वर्ल्ड और होंडा के एक्सक्लूसिव डीलरशिप स्टोर पर मौजूद रहेगी।

No comments:
Post a Comment