माधौगंज में पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा समेत कई भाजपा में शामिल
माधौगंज,हरदोई-भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन कस्बे के एक गेस्ट हाउस में हुआ ,जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष व बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग मिश्रा तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सहित कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर भाजपा के स्टार प्रचारक ने गठबंधन पर जमकर शब्द बाण चलाये।भारतीय जनता पार्टी द्वारा कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवम स्टार प्रचारक नरेश अग्रवाल ने शिरकत की। इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को गरीबो,महिलाओ,किसानो एवम् नौजवानो का सच्चा हमदर्द बताया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुलायम सिंह के परिवार से लगभग 8 लोग चुनाव मैदान में है। क्या यही समाजवाद है ? उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब उन पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया तो उन्होंने अपने वारिस भतीजे को सामने ला दिया है। उन्होंने कांग्रेस को पाक अधिकृत कश्मीर के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब सन 1965 के युद्ध में हमने पाकिस्तान को जीत लिया था तो ताशकन्द समझौते में पाक अधिकृत कश्मीर कांग्रेस सरकार ने क्यों नही लिया। इसी प्रकार 1971 के यद्ध में जब हमने जीता तो इन्दिरा गांधी ने भुट्टो से समझौता कर लिया, किन्तु पाक अधिकृत कश्मीर नही लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आतंकवाद कानून समाप्त करने की बात कही है जिससे देश में आतंक बढ़ जायेगा।अंत में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के पक्ष में 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।इसी मौके पर माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग मिश्र व पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह,समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेश्वर मिश्रा,अरुण श्रीवास्तव आदि ने भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए व सभी ने नरेश अग्रवाल में अपनी आस्था व्यक्त की।जनसभा को सम्बोधित करते हुए अनुराग मिश्र ने कहा कि मैं अब पूरी ताकत के साथ प्रत्याशी अशोक रावत को भारी मतो से जिताकर भेजूंगा।सम्मेलन को जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू,मुकेश अग्रवाल,प्रत्याशी अशोक रावत,विवेक कुमार सिंह,नवल महेश्वरी,आदि ने भी सम्बोधित किया।मंच का संचालन अभयशंकर शुक्ला ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पंकज सिंह,चंद्रशेखर मिश्रा,विनीत वर्मा,रवि वर्मा,अंकित जायसवाल,विशाल जायसवाल,अमित गुप्ता सहित हजारो की संख्या में भीड़ मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment