हरदोई- शिक्षा मित्र को दबंगो ने पीटा,लहूलुहान,हरदोई रेफर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

हरदोई- शिक्षा मित्र को दबंगो ने पीटा,लहूलुहान,हरदोई रेफर

शाहाबाद-स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर हुए विवाद में दो दबंगों ने शिक्षामित्र की जमकर पिटाई की ,जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया।पुलिस ने शिक्षा मित्र को स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर भर्ती कराया,जहां से उसे चिंताजनक हालत के कारण हरदोई रेफर कर दिया गया।हरदोई जनपद के धियर महोलिया निवासी कमलाकांत पुत्र सूबेदार प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर कलां में बतौर शिक्षामित्र कार्यरत है।शिक्षामित्र के अनुसार, प्रतिदिन की भांति ड्यूटी करके लौटते समय मियांपुर के पास सागर ढाबा पर नाश्ता कर रहा था।उसी समय वहां पहले से मौजूद नफीस उनका ड्रेस वितरक साथी निवासी पिहानी से ड्रेस वितरण को लेकर कहा सुनी हो गई। बात ज्यादा बढ़ने पर नफीस व उसके साथी ने शिक्षा मित्र को कुर्सियों से जमकर पीटा जिससे वह लहुलुहान हो गया और उसका कान फट गया।शिक्षा मित्र बेहोश हो गया।100 नं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षामित्रको टोडरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां से उसे हरदोई रिफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad