क्षेत्र के गांव सलेथू स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन (संबद्ध छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर) में डॉ एस0के0 पांडेय प्राचार्य के मार्गदर्शन में उत्तरोत्तर प्रगति पथ से गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा देने हेतु अग्रसर है। सलेथू स्थिति महाविद्यालय उच्च शिक्षा का एकमात्र साधन है। आपको बता दें कि, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस0के0 पांडेय ने बताया कि, यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं, सुयोग्य एवं अनुभवी प्राध्यापकों के द्वारा शिक्षण कार्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, इस वर्ष महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र स्नातक विज्ञान एवं स्नातक कला से शत प्रतिशत परीक्षाफल के साथ डिग्री प्राप्त करेंगे। वहीं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता परक उत्तम शिक्षा हेतु शिक्षण कार्य में स्मार्ट क्लास, आधुनिक पुस्तकालय, डिजिटल कार्यालय, समस्त सुविधाओं से युक्त विज्ञान की प्रयोगशालाओं से छात्र-छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पांडेय ने आगे बताया कि, महाविद्यालय के शैक्षिक कार्य जनपद स्तर पर ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्वविद्यालय स्तर पर भी अपना स्थान रखती है। महाविद्यालय समय-समय पर विभिन्न पाठ सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत समसामयिक विषयों पर पृथक पृथक विश्वविद्यालयों के अनुभवी प्रोफेसर्स के द्वारा अतिथि वक्तव्य सेमिनार, खेल, स्काउट गाइड, योगा आदि छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु संपन्न कराए जाते हैं। महाविद्यालय को बी0ए0 बी0एस0सी0 एवं बीएड की अस्थाई मान्यता विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त है। यह महाविद्यालय अच्छी शिक्षा एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, एवं छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षक प्रतिबद्ध एवं समर्पित है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ एस0के0 शर्मा का योगदान अतुल्य है। महाविद्यालय में बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष हेतु छात्र छात्राएं प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
Post Top Ad
Wednesday 22 May 2019
महाविद्यालय गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा देने हेतु अग्रसर-डॉ एस0के0 पांडे प्राचार्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment