नई दिल्ली: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन को लेकर लगातार चर्चा में है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर के रूप में प्रायोजित किया है। हम बात करे रहे हैं 28 मई को लॉन्च होने वाले शाओमी के रेडमी के20 स्मार्टफोन की, जिसकी सीधा मुकाबला वनप्लस 7 प्रो से होगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होने की बात कही गई है। वहीं शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन के ट्वीट के बाद से ये फोन चर्चा में है।
रेडमी चीन में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इसके लिए कंपनी लगातार अपने वीबो पेज पर रेडमी के20 को टीज कर रही है और स्मार्टफोन के नए नए फीचर भी सामने आ रहे हैं। हाल के अपने टीजर में कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा लिनियर स्पीकर होंगे। शाओमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि के20 में बहुत तेज म्यूजिक मिलेगा, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
वहीं कुछ अन्य टीजर में दिखाया गया है कि रेडमी के20 में गेम टर्बो 2.0 फीचर होगा, जो कंपनी ने हाल में ही पोको एफ1 स्मार्टफोन में जोड़ा है। दावा है कि ये फीचर गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसके साथ विबिंग ने पुष्टि की है कि के20 स्मार्टफोन में डीसी डिमिंग फीचर होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी होगा।
चीन में रेडमी ने इस फोन की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। 24 मई से इसे 100 युआन (लगभग 100 रुपए) की कीमत में प्रीबुक किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन के विभिन्न वेरिएंट की कीमत का दावा किया गया है। रेडमी के20 स्मार्टफोन की कीमत 2,599 युआन (लगभग 26,100 रुपए) होगी, ये कीमत 6 जीबी रैम 64 जीबी वेरिएंट की बताई गई है।
वहीं फोन 6 जीबी रैम 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (लगभग 28,100 रुपए) और 8 जीबी 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,200 रुपए) होगी। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट रेडमी के20 और रेमडी के20 प्रो में लॉन्च होगा।
No comments:
Post a Comment