केन्द्र में यूपीए-3 की सरकार का होगा गठन : प्रमोद तिवारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

केन्द्र में यूपीए-3 की सरकार का होगा गठन : प्रमोद तिवारी

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आज गोरखपुर में आयेाजित प्रेसवार्ता में कहा कि छठें चरण के चुनाव के बाद देश में लगभग 90 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका है। जनता के रूझान से यह बात उभर कर सामने आ गयी है कि चुनाव के बाद कांग्रेस और सहयोगियों को स्पष्ट बहुमत मिलेगा तथा यूपीए-1 और यूपीए-2 की तर्ज पर कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए-3 की सरकार का गठन केन्द्र में होगा। इसकी स्पष्ट छाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर दिखाई पड़ने लगी है और इसीलिए मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा और भाषा की मर्यादा पूरी तरह भूल गये हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के पतन के कारण गिनाते हुए कहा कि इन कारणों में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता को दिये गये वचन को न निभाना। भारत के आर्थिक ढांचे को पूरी तरह तहस-नहस करना। डाॅलर के मुकाबले रूपये में सर्वाधिक गिरावट, बेशुमार कर्ज और प्रो-पूंजीपति नीति के कारण भारत की अर्थव्यवस्था का ढांचा चरमरा गया है। किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान और व्यापारी- सभी मोदी सरकार की उपेक्षा के शिकार हुए हैं। बेरोजगारी की दर पिछले 45 सालों में मोदी सरकार में सर्वाधिक बढ़ी है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा का यह चुनाव ‘‘गांधी बनाम गोंडसे’’ की भाषा में लड़ा गया। एक तरफ जहां कांग्रेस और उनके साथियों ने गांधी का प्रतिनिधित्व किया वहीं भारतीय जनता पार्टी गोंडसे की विचारधारा पर चुनाव लड़ी। अतः यह चुनाव गांधी बनाम गोंडसे हो गया। ‘‘छद्म राष्ट्रवाद’’ का भारतीय जनता पार्टी का प्रयोग विफल हुआ।
श्री तिवारी ेन कहा कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (स0पा0-ब0स0पा0) का गठबन्धन केन्द्र में सरकार नहीं बना सकता है ये बात अब जनता की समझ में पूरी तरह आ गयी है और इसीलिए जनता का रूझान अब पूरी तरह से कांग्रेस की तरफ है। श्री तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार तथा वायदाखिलाफी से ऊबे हुए मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad