लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन अब फुलफार्म में आ गया है। पिछले दिनों हुए उपद्रव के आरोप में विवि प्रशासन ने सोमवार को तीन छात्रों को निलंबित कर दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उपद्रव और विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने वाले छात्रों को बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल, शुक्रवार शाम बीबीएयू के गेट नंबर दो के पास विवि के ही कुछ छात्रों द्वारा हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस के साथ बीबीएयू ने भी मामले की जांच शुरू कर दी थी। पाया गया कि घटना में लोक प्रशासन विभाग के तीन छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में विवि प्रशासन ने इन सभी छात्रों को निलंबित करते हुए भविष्य में कतई ऐसे कार्य करने की चेतावनी भी दी है।
No comments:
Post a Comment