देवरिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के समीप बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख 53 हजार रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश कुशीनगर जनपद की तरफ फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया निवासी धनेश गुप्ता पुत्र स्व.रमाकांत गुप्ता सेमरहा में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। सोमवार को मोटरसाइकिल से रामपुर गौनरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर पहुंचा और रुपये की निकासी की। बैग में रुपये लेकर वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए चला, अभी सेमरहा के समीप पहुंचा था कि अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और धक्का मार दिया। वह कुछ समझ पाता, उसके पहले ही बाइक सवार एक बदमाश ने असलहा सटा दिया और दूसरा रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, सीओ सिटी वरुण मिश्र, थानाध्यक्ष विनय सिंह व स्वाट टीम भी पहुंच गई। टीम ने घंटों जांच की। इस बाबत सीओ सिटी श्री मिश्र ने कहा कि पीड़ित ने पहले छह लाख 98 हजार लूट की सूचना दी थी, लेकिन जांच में मामला 4.53 लाख सामने आया। इस मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा

No comments:
Post a Comment