ज़हरीली शराब कांड के बाद 34 मरीज केजीएमयू में भर्ती | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 May 2019

ज़हरीली शराब कांड के बाद 34 मरीज केजीएमयू में भर्ती

लखनऊ। बाराबंकी में ज़हरीली शराब कांड के बाद कई लोगो के मरने और कई लोगो की हालत की गंभीरता को देखते हुये राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्साविश्वविद्यालय केजीएमयू प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया। जिसके बाद अबतक लगभग 34 मरीजों को केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया जा चुका है। जिनका इलाज करने में डॉक्टर्स की टीम लगातार लगी हुयी है।


मंगलवार की सुबह राजधानी से लगे बाराबंकी जिले से ज़हरीली शराब पीने से काफी लोगो की हालत गंभीर होने के साथ ही कई लोगो के मरने की खबरे आने लगी।इस खबर से शासन प्रशासन जिन्हे आननफानन में बाराबंकी के अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।ज़हरीली शराब पीने से पीड़ित लोगो की हालत गंभीर होता देख उन्हें लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर इलाज के लिए रिफर किया गया।लाये गये गम्भीर मरीजों का इलाज अब ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।वही ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक की माने तो बाराबंकी से ज़हरीली शराब पीने से पीड़ित लोगो को ट्रामा सेंटर लाया गया है जिनमे से अब तक 12 लोगो की मौत हो चुकी है।उन्होंने बताया यहाँ 34 मरीज लाये जा चुके है जिनमे से 5 मरीज काफी सीरियस है जिन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया है 2 मरीजों को डायलेसिस भी दिया जा रहा है और अन्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है।उन्होंने बताया मिथाईल एल्कोहल होता है ये भी शराब की तरह ही होता है जो काफी ज़हरीला होता है जिसको पीने हार्ट गुर्दे आँखों पर असर पड़ता है ऐसे एक साथ शरीर के कई अंगो पर असर पड़ने से लोगो की जान भी चली जाती है।वही अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर्स की टीम मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज दे रही है।


वही बाराबंकी के ज़हरीली शराब काण्ड से अब तक कई घरो के चिराग बुझने के साथ ही कई बच्चो के सर से पिता का साया और कई मांगे भी सूनी हो गयी है।वही पुलिस अधिकारी की माने तो घटना के बाद ही मामले की जाँच के आदेश देने के साथ ही मौके पर दुकान सीज़ कर दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही तत्काल प्रभाव से स्थानीय इन्स्पेक्टर को सस्पेंट कर दिया गया है और जो वह के क्षेत्राधिकारी है उनके खिलाफ विभागीय कारवाही की जा रही है।उन्होंने अभी तक की जानकारी के मुताबिक लोगो ने दो अलग अलग ब्राण्ड की अवैध शराब पावर हाउस और विंडीज़ पी है।अब ये जाँच का विषय है कि जो शराब थी वो पहले से ही ज़हरीली थी या इन ब्रांड की बोतल में अलग से भर कर बेचीं जा रही थी।दोनों बिन्दुओ पर जाँच की जा रही है साथ ही पीड़ितों के घरो से बॉटल्स जप्त कर उन्हें फोरेंसिक जाँच के लिये भेजा जा रहा है। ,अमले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी चाहे वो शराब माफिया हो या विभागीय कर्मचारी सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad