नाबालिग लड़कों पर लगाया मोबाइल और चार हजार रूपये चोरी करने का आरोप
>> यूपी के बलिया में एक ढ़ोगी साधु द्वारा बताएं गये चोरों के नाप पर ग्रामीणों ने दिया सजा
>> डीएसपी मनोज कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस ने बंधक बनाएं गये दोनों नाबालिग को कराया मुक्त
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं) । आज के आधुनिक युग में भी लोग ढ़ोगी साधुओं के अंधविश्वास पर अपने को अपराधी बना लेते हैं और फिर खुद कानून में फंस जाते हैं । पटना जिले के रानीतलाब में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया हैं । चोरी के झूठे आरोप पर ग्रामीणों ने दो नाबालिग को सजा के तौर पर बिजली का शॉट दिया ,फिर लोहे के रड को गरम कर शरीर को दागा और जब स्वीकार नहीं किया तो दोनों को तपती धूप में पेड़ पर लटका दिया । पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक बनाएं गये दोनों को मुक्त कराया ।
बारात के दिन हुई थी मोबाइल और चार हजार रूपये की चोरी
रानीतलाब थाने के महेन्द्रनगर(नया टोला) में ज्योति वर्मा के बच्ची की बारात आयी थी। पड़ोसी मुन्ना यादव के घर के सभी बारात देखने गये थे। घर में रखें एक मोबाइल और चार हजार रूपये की चोरी हो गयी ।आसपास में इसकी चर्चा हुई तो किसी ने यूपी के गाजीपुर में ढ़ोगी साधु के यहां जाकर पता लगाने को कहां ।
ढोंगी साधु ने चोरों का बताया अनुमानित पहचान ,ग्रामीणों ने दिया सजा
यूपी के गाजीपुर में एक ऐसा ढोंगी साधु हैं जो भविष्यवाणी कर चोरों का अनुमानित पहचान बता देना हैं ।इसी पहचान के आधार पर मंगलवार को ग्रामीणों की पंचायत ने गांव के ही प्रयाग मिस्त्री का नाबालिग लड़का रंजन कुमार एवं विमल मिस्री का लड़का सोनू कुमार को बुलाया । दोनों लड़कों सहित परिवार पर चोरी का आरोप मढ़ा गया । जब दोनों लड़कों ने चोरी की बात को स्वीकार नहीं किया तो ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को पहले बिजली का शॉट दिया ,फिर लोहे के रड को गरम को शरीर को दाग दिया ,यातनाएं यहीं नहीं रूकी, ग्रामीणों ने क्रूरता का परिचय देते हुये जेठ की तपती धूप में दोनों नाबालिग लड़कों को पेड़ पर लटका दिया ।
पुलिस ने दोनों बंधक को कराया मुक्त
महेन्द्रनगर में ग्रामीण पंचायत द्वारा क्रूर सजा दिये जाने की सूचना पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने गंभीरता से लिया ,और कहां की यह कानूनन गलत हैं । डीएसपी के निर्देश पर रानीतलाब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बंधक बनाएं गये दोनों युवकों को मुक्त कराया और चिकित्सीय इलाज के अस्पताल भेजा ।

No comments:
Post a Comment