आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह भटक रही थी मरीज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 May 2019

आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह भटक रही थी मरीज

लोहिया संस्थान में पहली बार लैपरोस्कापी विधि से आयुष्मान मरीज की सर्जरी

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग ने पहली बार लैपरोस्कापी सुविधा की शुरूआत करते हुए इस विधि से आयुष्मान मरीज का पहला ऑपरेशन किया है। पिछले हप्ते ही यहां की सर्जरी विभाग में इस विधि की शुरूआत की गई है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से मरीज ऑपरेशन के लिए भटक रही था। लोहिया संस्थान ने मरीज का आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत करके निशुल्क ऑपरेशन किया।

धन के अभाव में नहीं हो पा रहा था ऑपरेशन

बाराबंकी निवासी कलावती (69) पित्त की थैली की पथरी के रोग से पीडि़त थी।जिसके लिए उसने संस्थान के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों से परामर्श लिया। धन के अभाव में मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। आर्थिक स्थिति खराब होने बावजूद कलावती को सोमवार को विभाग द्वारा आयुष्मान के तहत पंजीकृत करके आधुनिकतम लैपरोस्कोपी विधि से निशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।

इन डॉक्टरों ने किया आपरेशन

विभागाध्यक्षा डॉ. प्रियंका राय के नेतृत्व में डॉ. विकास सिंह, डॉ.रोहित श्रीवास्तव एवं डॉ. अंजनि त्रिपाठी की टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सुजीत राय भी शामिल रहे। वहीं विभागाध्यक्षा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन से सर्जरी विभाग ने समाज के प्रति अपने उद्देश्यों को स्पष्ट कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad