मानिक के कहने पर विपुल कारोबारियों से करता था संपर्क
पटना ( अ सं ) । राजधानी जिले पटना के पश्चिमी क्षेत्र में कुख्यात माणिक गिरोह सक्रिय हैं और इसके नाम का कारोबारियों में दहशत हैं । माणिक का खासमसास विपुल कुमार ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और इसकी भनक पुलिस तक को नहीं लग सका।
विपुल कुमार ,बिहटा थाना क्षेत्र के जीनपुरा का रहने वाला बताया जाता हैं । सुत्र बताता है की बिहार से बाहर रहते हुये बाप-बेटा गिरोह से प्रचारित कुख्यात मनोज सिंह और माणिक सिंह के कहने पर विपुल कुमार ही नौबतपुर और बिहटा के कारोबारियों से संपर्क कराता था। पुलिस को लंबे अरसे से विपुल कुमार का तलाश था। पुलिस लगातार दबिश बनाएं हुये थीं, इसी का नतीजा हैं की विपुल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया ।

No comments:
Post a Comment