चोरी की 6 गाड़ियों के साथ चार वाहन चोर गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

चोरी की 6 गाड़ियों के साथ चार वाहन चोर गिरफ्तार

लखनऊ। गोमती नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास सहारा ओवरब्रिज से चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम सुंदरलाल निवासी फतेहगंज चौक फैजाबाद, अमित पांडेय निवासी ग्राम व पोस्ट मसकनवा छपिया गोंडा, शिशिर यादव निवासी बभनान पैखोलिया बस्ती और लालमणि निवासी रामगंज पीपरपुर अमेठी को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए चोर भरवारा क्रॉसिंग के निकट जलन लाल के मकान में किराए पर रहकर वारदातों को अंजाम देते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह शहर में घूम फिर कर रेकी करके मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं। धोखा देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल देते हैं और किसी नंबर प्लेट हटा देते हैं तथा मौके पर चलते फिरते ग्राहकों को बेच देते हैं। जब तक नहीं बिकती है तब तक कहीं एकांत में खड़ी करके झाड़-झाकड़ की आड़ में छिपा देते हैं। वह ग्राहक मिलने पर लाकर बेचते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad