लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के भीतर लटका मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना गुडम्बा थाना क्षेत्र की है। यहां के छुईयापुरवा पानी की टंकी के पास रहने वाले संतोष ने थाना गुड़म्बा पर सूचना दिया कि शनिवार सुबह 8:00 बजे प्रातः जब वह नहा धोकर अपने पिताजी से पूछने के लिए गया था कि चाय पिया की नही तो देखा कि उसके पिताजी माता प्रसाद (55) ने अपने घर के अन्दर कमरे में छत में लगे कुण्डे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा चुके थे, तो उसने अपने घरवालो की मदद से अपने पिताजी को नीचे उतारा तो देखा कि उसके पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया गया कि मृतक राजगिरी का काम करता था। मृतक के 3 लड़के है।
No comments:
Post a Comment