गो एयर की बंपर सेल 899 मे करें हवाई यात्रा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

गो एयर की बंपर सेल 899 मे करें हवाई यात्रा

नई दिल्ली। गो एयर एयरलाइन की तरफ से विशेष सेल की घोषणा की गई है। जिसमें कंपनी कम किराये पर 10 लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी। फ्लाइट का किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है। तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है। गोएयर ने 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है। गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है।

गोएयर के इस ऑफर में अगर आप Paytm से कम से कम 2499 रुपये का टिकट बुक करते हैं तो आपको 500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। साथ ही ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म मिंत्रा पर न्यूनतम 1999 रुपये खर्च करते हैं तो आपको गोएयर के इस ऑफर के तहत 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट 31 अगस्त तक लागू रहेगा। अगर आप zoomcar की सेवा लेते हैं तो आपको फ्लाइट की टिकट (इस ऑफर में) पर 1500 रुपये या किराये का 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।

मेगा मिलियन सेल के नाम से गोएयर ने यह ऑफर किया है। गो एयर की टिकट सेल ऑफर में ग्राहकों जून से दिसंबर के बीच यात्रा की तारीख और समय चुन सकते हैं। एयरलाइन अभी एक और सस्ते टिकट पर यात्रा का ऑफर कर रही है जिसमें डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 1375 रुपये से शुरू हो रहा है। इसके तहत बुकिंग 30 मई 2019 तक की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad