हरदोई-यात्रियों को ठगने वाली फर्जी रोडवेज बस पकड़ी गई। एआरएम आरबी यादव, एआरटीओ दीपक शाह ने फर्जी रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया।ड्राइवर मेरठ निवासी नौशाद भी गिरफ्तार किया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, ये बस आनन्द विहार दिल्ली से चलकर हरदोई आ रही थी। बस के चालक परिचालक यात्रियों से झूठ बोलकर उनसे ज्यादा किराया भी वसूला गया।यात्रियों से अभद्रता पर शिकायत की गई। बस संख्या यूपी 56 टी 2752 को सीज कर दिया गया है।
Post Top Ad
Thursday, 16 May 2019
हरदोई- यात्रियों को ठगने वाली फर्जी रोडवेज बस सीज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment