विभागीय जिम्मेदार महीना वसूली में मशगूल
हरदोई- शहर में मिलावटी खाद्य तेल से बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगा है।तीज त्योहारों पर छापामार कार्यवाही कर अखबारों की सुर्खिया बन अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले भ्रष्ट तंत्र का यह विभाग पूरा वर्ष दुकानों कारखानों से हर महीने वसूली में व्यस्त रहता है। गाहे बगाहे कहीं कोई शिकायत मिल जाती है तो विभाग के लिये संजीवनी से कम नही।नकली कडुए तेल के असली खिलाड़ी तो स्वयं खाद्य औषधि विभाग स्वयं है।चन्द नोट के टुकड़ों की खातिर लोगों की जान से खिलवाड़ करवा रहा है।आपको बताते चलें ,जनपद से लगे शाहजहांपुर नकली खाद्य तेल की मंडी के रूप में प्रसिद्ध है।प्रतिदिन विभागीय मिली भगत से दर्जनों गाड़ी जहरीला खाद्य तेल हरदोई की बाजारों में खपाया जा रहा है।जनपद के विभिन्न्न क्षेत्रों जैसे पिहानी शाहाबाद, पाली हरपालपुर, सांडी ,बिलग्राम, माधौगंज मल्लावा, सण्डीला ,कछौना, कोथावां, अतरौली में हजारों लीटर राइस ब्रांड जहरीला खाद्य तेल लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। इस बर्बादी स्क्रिप्ट जिले पर बैठे खाद्य औषधि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्वयं लिख रहे हैं। आपको बताते चलें खाद विभाग इन लोगों पर छापेमारी के उपरांत कानूनी कार्रवाई के तौर पर किसी भी तरह की सजा नहीं मिलती। विभाग द्वारा अपनी कमाई के चक्कर में इन लोगों को बच निकलने का रास्ता भी सुझाया जाता है।
No comments:
Post a Comment