बिलग्राम हरदोई। । नगर के मोहल्ला मलकंठ पे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिसमें एक छप्पर और घर की कुछ ग्रहस्थी जल कर राख हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र गयादीन के घर मे दोपहर का खाना बनाया जा रहा था कि अचानक सिलेंडर में लीकेज होने से उसमें आग लग गई जिस कारण गैस सिलेंडर कुछ ही देर में फट गया जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई अशोक की पत्नी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सिलेंडर फटने से पहले ही घर के कुछ सामान को लेकर बाहर निकल आईं जिसके कुछ ही समय पश्चात सिलेंडर फटने से धमाका हो गया आवाज सुनकर मोहल्ले वासी वहां पर इकट्ठा हो गए देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी घर में पड़ा छप्पर और घर की सारी ग्रहस्थी जलकर खाक हो गयी मोहल्ले वासियों की मदद से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुछ ही देर के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही आग पर मोहल्ले वासियों द्वारा काबू पाया जा चुका था हालांकि इस आग से कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है हां ये जरुर है कि आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है
Post Top Ad
Thursday, 16 May 2019
हरदोई- फटा सिलेंडर लगी आग ग्रहस्थी जलकर हुई खाक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment