राष्ट्र हित के लिए मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी: शाह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 16 May 2019

राष्ट्र हित के लिए मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी: शाह

ममता बनर्जी के तर्ज पर प्रभारी मंत्री ने सभा को किया संबोधित
देवरिया जिले के जीआईसी के मैदान मे आज भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली थी..जिसमे वीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आने वाले थे…लेकिन उनके आने के पहले रैली मे अजब-गजब रंग दिखा… युपी के वेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल की बात करते है जो आज पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की नकल करने लगी…मंच से बग्ला भाषा मे ममता बनर्जी के पीएम बनने के मामले पर जमकर तंज कसा और क्या कुछ बग्ला भाषा मे संबोधन किया।

वही दुसरी तस्वीर इसी रैली मे देखने को उस समय मिली जब वीजेपी अमित शाह का हेलीकाप्टर जीआईसी के मैदान मे लैन्ड किया तो धुल के गुब्बारे उङने लगे और पुरा पन्डाल मे कुछ समय के अफरा-तफरी का माहौल बन गया….मंच पर एक ही तौलिये मे दो नेता अपने शरीर को ढकते नजर आये तो वही राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल अपनी ही साङी से मुह ढकती नजर आई ।

देवरिया, अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की 133 योजनाओं को गिनाया और देवरिया से भाजपा प्रत्याशी रमा पति राम त्रिपाठी को जनता से नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने हेतु जिताने की अपिल की, उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और आधुनिक भारत के उदय के लिए मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना है, उन्होंने कांग्रेस सपा बसपा गठबंधन को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये लोग हमारे 5 साल के काम का हिसाब माँगते हैं ,मैं उनसे पूछता हूँ कि आपने 65 सालों में भारत को कितना मजबूत बनाया, कांग्रेस सरकार मौनी बाबा की सरकार रही है, उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये ,वहीँ अखिलेश को निशाने पर लेते हुए थे कि इनकी सरकार में गुंडे पुलिस पर जुल्म ढाते थे और हमारी प्रदेश की सरकार ने गुंडो को उल्टा लटका कर प्रदेश में शान्त प्रिय सरकार जनता को दिया है। विजय संकल्प सभा को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, सांसद कलराज मिश्र आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad