जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान नहीं लिया प्रत्याशी अनुप्रिया का नाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 16 May 2019

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान नहीं लिया प्रत्याशी अनुप्रिया का नाम

माता विंध्यवासिनी की जय कारे से नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ किया अपना संभाषण
मिर्जापुर जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा संपन्न
कप प्लेट पर प्रत्याशी अनुप्रिया के लिए वोट की की अपील

सुजीत वर्मा

मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में उत्तर प्रदेश के अपने आखिरी चुनाव प्रचार के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन अपना दल भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया सिंह पटेल के चुनाव प्रचार के लिए बरकच्छा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत हुआ उन्होंने अपने संभाषणा के दौरान माता विंध्यवासिनी को प्रणाम करते हुए जनता का हालचाल लिया और अपने संभाषण के दौरान उन्होंने अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की कीर्ति का बखान करते हुए भाजपा अपना दल व निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी को कप प्लेट चुनाव निशान पर मोहर लगाकर विजयी बनाते हुए उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, लेकिन उन्होंने प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल का नाम एक बार भी मंच से नहीं लिया और ना ही अपने संभाषण के दौरान यह कहा कि प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को विजई बनाएं बल्कि उन्होंने कप प्लेट चुनाव निशान पर मुहर लगाने की बात कही जो चर्चा का विषय बना रहा।

पूरा भाषण जो मोदी दिया…..
मीरजापुर। माई विंध्यवासिनी की जय। आप सबके हाथ जोड़कर प्रणाम करत बानी। इतना भीड़ देखकर हमें विश्वास बा कि माई विंध्यवासिनी की कृपा हम पर बा। उक्त संबोधन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय बरकच्छा स्थित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले माता विंध्यवासिनी को प्रणाम किया उसके बाद मिर्जापुरी भाषा में जनता का हालचाल लिया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उन्हीं के बीच के एक अंश हैं। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभा में समस्त जनों का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी। मिर्जापुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी निषाद पार्टी अपना दल एस के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल के पक्ष में उन्होंने वोट की अपील की और जनता से यह प्रार्थना किया कि कप प्लेट पर मोहर लगाकर उन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री के पद पर आसीन करें ताकि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से जड़ से समाप्त किया जा सके । प्रधानमंत्री दोपहर में लगभग 1:40 पर मंच पर आसीन हुए और स्वागत के बाद 1:45 पर उन्होंने अपना संबोधन प्रारंभ किया और उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार नारा लगवाया 19 मई एक बार फिर- मोदी सरकार । जिस पर जनता ने सहर्ष इस बात को दोहराया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता का उत्तर प्रदेश में इतना ज्यादा प्यार मिला है हमें कि सपा बसपा और कांग्रेस की नींद उड़ गई है। लेकिन जैसे-जैसे विरोधियों कि संगठन की डोर बढ़ रही है वैसे-वैसे जनता के प्यार की डोर भी मेरे लिए बढ़ रही है । वह मुझे गाली दे रहे हैं जिन्होंने मिर्जापुर में नक्सली हमले में धकेल दिया और मुझे वह लोग भी गाली दे रहे हैं जिन्होंने खनन घोटाले किए हैं कालीन व्यवसाय को समाप्त कर दिया बर्तन के व्यवसाय को पूरी तरह से समाप्त कर दिया पीतल नगरी को कंगाल कर दिया । यह वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए आम जनता को तरसा दिया। यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को बंद करके खा गए। उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं सपा बसपा कांग्रेस ने गरीब महिलाओं के साथ किसी की भी परवाह नहीं की और उन सब के हक को मारा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले मिर्जापुर जनपद में बुआ के बबुआ आए और कहा कि बीजेपी वालों ने अपने मां-बाप और बेटियों के मान-सम्मान की भी परवाह नहीं की और मुझ पर भी कई इल्जाम लगाए , लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विद्यालयों में शौचालय बनवाकर बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि महिलाओं के सामने मुख्य रूप से दो समस्याएं बड़ी मानी जाती हैं पहली पानी की समस्या और दूसरा पाखाने आने की समस्या ।नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देशभर में करवाया है जिससे नारी सम्मान व बेटियों के सम्मान की रक्षा हुई है , अब उन्हें खुले में जाना नहीं पड़ता । जो लोग लोहिया के वारिस होने का दावा करते हैं वह लोहिया के विचारों के साथ इन महिलाओं के प्रति दोंनो समस्याओं का समाधान भी नहीं कर पाए । नरेंद्र मोदी ने अपने संभाषण के दौरान आगे कहा कि बुआ हो या बबुआ या कांग्रेस के नाम और उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर है और वह वोटर को आदेश देकर अपने पक्ष में वोट देकर जीतना चाहते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वह अपने कार्यकर्ताओं का भी मान सम्मान नहीं कर पाते। प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी संबोधन के दौरान आगे कहा कि सपा बसपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन समझते हैं जबकि जनता समझदार है और उसे अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। जनता जानती है कि कौन आतंकवादी के घर में घुसकर मार सकता है और कौन मसूद अजहर जैसे आतंकवादी सरगना पर लगाम लगा सकता है और कौन दुश्मनों का सफाया कर सकता है उनके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है। लेकिन चौकीदार यह कार्य अकेले नहीं कर सकता चौकीदार को देश को मजबूत करने के लिए आपके जनता के वोट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में जोड़-तोड़ करने वाले 4 पीढ़ी तक देश पर हुकूमत करने वाले लोगों ने देश की जनता का हाल बेहाल कर दिया और अब वोट कटवा के रूप में जाने जा रहे हैं। देश की जनता ने अब यह तय कर लिया है कि नामदारो के अहंकार को और अब चलने नहीं देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जनता को विश्वास दिलाया कि हमारी पहली प्राथमिकता देश का विकास है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बारे में सोचती है तो सीधे उनके खाते में पैसे भेजती है । उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपने आखिरी चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यह मेरा आखिरी चुनाव प्रचार का अभियान है इसके बाद मैं बंगाल में अपने प्रचार के लिए जा रहा हूं । जिस तरह से आप लोगों ने छह चरणों में भारतीय जनता पार्टी को अपना प्रेम स्नेह और वोट दिया है उसी प्रकार से सातवें चरण में भी अधिक से अधिक वोट करके पूर्ण बहुमत की सरकार को बनाएं । उन्होंने कहा कि पूर्व में मेरी सरकार उत्तर प्रदेश के बदौलत पूर्ण बहुमत में आई थी और इस बार भी मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की बदौलत ही मुझे पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा और पुनः मैं प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर देश के विकास में जनता की सेवा करूंगा।

इस दौरान मंच पर उपस्थित रहने वालों ने भाजपा अपना दल निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल विधायक सूची स्मिता मौर्या रमाशंकर सिंह पटेल अनुराग सिंह रत्नाकर मिश्रा शिवपाल यादव व संचालन जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad