जनता के जोश और उत्साह देखकर राहुल गांधी ने मीसा भारती को दिया जीत का सर्टिफ़िकेट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 16 May 2019

जनता के जोश और उत्साह देखकर राहुल गांधी ने मीसा भारती को दिया जीत का सर्टिफ़िकेट

 नरेन्द्र मोदी के जुबान से गायब हुआ भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी ,किसानों की हित की बातें , करते हैं झूठ की खेती

>> गरीबों के 5 लाख 55 हजार करोड़ रूपये 15 पूंजीपतियों के खाते में डाल दिया ,ऐसी देशभक्ति की उम्मीद नरेन्द्र मोदी से ही की जा सकती हैं

>> वायुसेना के पराक्रम की चर्चा सही ,राफेल घोटाले की चर्चा देश-विदेशों में हुई

>> महागठबंधन की सरकार बनने पर 25 करोड़ करोड़ गरीबों के खाते में सीधे जाएंगे 72 हजार ,प्रतिवर्ष 22 हजार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

>> उपेन्द्र कुशवाहा, तेजस्वी यादव ,अखिलेश सिंह ,मीसा भारती ,मदन मोहन झा, सिद्धार्थ सिंह ने सभा को किया संबोधित ,अध्यक्षता रामचंद्र पूर्वे ,संचालन -डा आशुतोष कुमार

रवीश कुमार मणि

पटना ( अ सं ) । देश में आखिरी यानी 7 वें चरण की चुनाव प्रचार समाप्त होने में महज एक दिन शेष बचा हैं ।पार्टियां ,अपने -अपने उम्मीदवार का जीत सुनिश्चित कराने के लिए पुरी दम-खम लगा दिया हैं ।इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,पाटलीपुत्रा संसदीय क्षेत्र के बिक्रम पहुंचे । दोपहर की साढ़े तीन बजे थे और तपती गर्मी लोगों को बेहोश कर रही थी ,फिर भी हजारों की जनता राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं को सुनने के लिए डटी रही । राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में पहली लाइन शुरू करते हुये कहां की मीसा भारती जी, जनता का यह जोश और उत्साह देख रहे हैं ,मैं चुनाव परिणाम पूर्व ही आपके जीत का सर्टिफिकेट देता हूं ,बस मेरा एक अपील हैं की रिकॉर्ड मत से चुनाव जीताएं।मैं झूठ और बईमानी का विकास नहीं बल्कि जमीन पर विकास कर गरीबों ,युवाओं के सपने को साकार करूंगा । प्रतिवर्ष 25 करोड़ लोगों को न्याय योजना चलाकर सीधे खाते में 72 हजार रूपये भेजने का काम करेंगे और 22 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे । इससे देश के अर्ध व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।
      नरेन्द्र मोदी को आरे हाथ लेते हुये श्री गांधी ने कहां की भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी ,किसानों की हितों की बातें अब जुबान पर क्यों नहीं आती । झांसा देकर कुछ दिन ठगा जा सकता हैं ,झांसे से सरकार नहीं चल सकती । जनता सबकुछ जान चुकी हैं ,अबकी बार झांसे की सरकार नहीं बनने वाली ।नरेन्द्र मोदी की पुरी टीम झूठ की खेती करती हैं । भ्रष्टाचार खत्म करने के बजाए ,भ्रष्टाचार की फैक्ट्री खोल दी गयी । पुरे व्यवस्था को हैक कर भ्रष्टाचार में डूबा दिया हैं । तभी तो गरीबों के 5 लाख 55 हजार करोड़ रूपये ,15 पूंजीपतियों के खाते में सीधे डाल दिये ।ऐसी देशभक्ति की उम्मीद और किसी से नहीं की जा सकती ।वायुसेना के पराक्रम की चर्चा होनी चाहिए ,ठीक है लेकिन राफेल घोटाले की चर्चा देश और दुनिया भर में हुई । अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोलकर रख दिया । किसानों के कर्ज माफी नहीं की गयी बल्कि अनिल अंबानी सहित कई पूंजीपति के लाखों करोड़ रूपये माफ कर दिये गये ।राहुल गांधी ने कहां की भाजपा ने पुरी व्यवस्था को खत्म कर दिया हैं ,इसके गलत कार्य-व्यवहार से संविधान और देश दोनों को खतरा हैं । भाजपा को हराकर देश को बचाना होगा । बिहार के बारे में बातें कहते हुये गांधी ने कहां की केन्द्र और राज्य की सरकारें ने बिहार को बेरोजगारों का सेंटर बना कर रख दिया हैं  । सभा की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने किया एवं संचालन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डा आशुतोष कुमार ने किया । वहीं मौके पर तेज प्रताप यादव ,संजीव कुमार टोनी,युवा नेता चंदन कुमार ,शैलेश कुमार ,शक्ति सिंह गोइल , जनार्दन शर्मा आदी  प्रमुख नेता मंचासीन थे।
   

सूबे में शराबबंदी नहीं ,शराबबंदी के नामपर शोषण – तेजस्वी

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहां की बिहार की जनता चौकीदार नहीं बल्कि थानेदार हैं ,सही चौकीदारी नहीं करनेवाले को हटा देती हैं ।इसी तरह नरेन्द्र मोदी और इनके टीम को बिहार की जनता सफाया कर देगी । इसका परिणाम 23 मई, भाजपा गयी ,साबित कर देगी । तेजस्वी यादव ने भीड़ से पूछा की, आप बताएं क्या सूबे में शराबबंदी हैं ,भीड़ की ओर से जबाब आया नहीं । इसपर तेजस्वी ने कहां की सूबे में शराबबंदी कानून लागू नहीं हैं बल्कि गरीबों के शोषण की कानून हैं । शराब के नाम पर निर्दोषों को जेल भेजकर कमीशन लेने का काम सरकार कर रही हैं । 300 रूपये की शराब 1300 रूपये में खुलेआम घर-घर डिलीवरी हो रहा हैं । नरेन्द्र मोदी ,5 वर्षों के विकास का हिसाब देने के जगह पर गाली -गलौज और अश्लीलता की भाषा बोलकर प्रचार -प्रसार कर रहे हैं । रामकृपाल पर हमला बोलते हुये तेजस्वी ने कहां की यह वहीं रामकृपाल यादव हैं जो भाजपा के सांपनाथ और जदयू को नागनाथ कहते फिरते थे, खुद कौन सा सांप हैं ।

गरीबों को मिले ऊपरी अदालतों में जगह -उपेन्द्र कुशवाहा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहां की दिल्ली और पटना में अन्यायी लोग बैठे हैं ,जबतक हटेंगे नहीं ,तबतक राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं हैं । भाजपा के दिमाग में कीचड़ भरा है, पहले कीचड़ को निकाले ,तब कमल खिलने की बात करें । गरीबों परिवार के लोगों को ऊपरी अदालतों में स्थान मिले तभी न्याय की भाषा परिभाषित होगी । नीतीश जी का डीएनए ,भाजपा वाले ही बता सकते हैं ।

राजद शासन काल में रामकृपाल ने भूमिहारों को किया था पड़तारित-अखिलेश

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहां की राजद शासन काल में रामकृपाल यादव ने ही भूमिहारों को पड़तारित कराने का काम पुलिस से किया हैं ,कितने निर्दोषों को जेल भेजवा दिया था।लालू जी को बदनाम कर रामकृपाल दुश्मनी निकालते थे। यह भूमिहार जाति के लोग कैसे भूल सकते हैं । राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मीसा भारती को जीताना हैं ।

नरेन्द्र मोदी की सरकार में सक्रिय रहा बलात्कार गैंग- मीसा भारती

सांसद सह पाटलीपुत्रा से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहीं की देश में महिलाएं असुरक्षित है और भाजपा सरकार अशिक्षित करने की साजिश कर रही हैं । नरेन्द्र मोदी की सरकार में बलात्कार गैंग सक्रिय हैं । संविधान और देश को बचाने के लिए ,भाजपा को भगाना है और चुनाव में हराना होगा ।मैं पाटलीपुत्रा की बेटी और बहू दोनों हूं ।मेरी लिए सबका विकास ही एक मात्र उद्देश्य हैं ।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य का हुआ व्यापारीकरण- सिद्धार्थ

बिक्रम विधायक सह कांग्रेस नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहां की सभी जगह भ्रष्टाचार का आलम हैं । सूबे में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापारीकरण हुआ हैं ताकि गरीब वंचित रह सके । बिहार की पुलिस आरोपी और पीडि़त दोनों से रूपये वसूली करने में जुटी हैं । मीसा भारती को भारी मतों से जीताने का अपील किये ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad