भाटपाररानी, देवरिया । खामपार थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव में रविवार की सुबह बकरी चरा रही एक वृद्ध महिला का हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी।वहीं वृद्धा की तीन बकरियां भी झुलसकर मर गई । इससे आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण चकिया कोठी चौराहा पर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए।वही एसडीएम के आश्वासन पर तीन घण्टे बाद सड़क जाम व धरना समाप्त हुआ।
बताया जाता है कि खामपार थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव निवासी 90 वर्षीय वृद्धा सलीमा खातुन पत्नी स्व०इस्माईल गांव की कई महिलाओं के साथ अपने घर से चार सौ मीटर दुरी पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया कोठी के समीप स्थित एक व्यक्ति के खेत मे बकरियां चरा रही थीं।वहीं ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाई टेंसन तार अचानक टूटकर गिर गया।इससे बुढ़िया धु धु कर जलने लगी।मौके पर ही बुढ़िया समेत उसकी तीन बकरियां झुलसकर मौत के गाल मे समा गयी । इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।साथ मे बकरी चरा रही अन्य महिलाओं ने भागकर जान बचायी। घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों समेत स्थानीय पुलिस को दी ।लेकिन घटना के दो घण्टे बाद भी जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुँचा तो आक्रोशित ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्र के नेतृत्व में चकिया कोठी चौराहा पर भवानी छापर भींगारी मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गए।ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर विद्युत तार बार बार टूटकर गिर रहा है। लेकिन उसे बदला नही जा रहा है।चार वर्ष पूर्व उसी स्थान पर राजपुर निवासी दसई प्रसाद का एक जोड़ी बैल भी विद्युत तार टूटकर गिरने के कारण मर गए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि वृद्धा के मरने की सूचना दिए जाने के बाद विद्युत कर्मियों ने विद्युत सप्लाई तो काट दिया, लेकिन उसके आधे घण्टे बाद ही पुनः सप्लाई दे दिया।इससे एक बार पुनः घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।सड़क जाम कर धरना स्थल पर बैठे ग्रामीण मृतिका के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने,जर्जर तार बदले जाने,दोषी विद्युत कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने,चार वर्ष पूर्व मरे बैलों के मालिक किसान को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे।इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। वहीं सूचना पाकर क्षेत्रीय सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय बब्लू, भाजपा नेता अश्वनी सिंह,एसडीएम भाटपाररानी रामविलास राम,थानाध्यक्ष खामपार भीष्मपाल सिंह भी मय फोर्स पहुंच गए।विधायक आशुतोष उपाध्याय व भाजपा नेता अश्वनी सिंह ने मृतिका के परिजनों को तत्काल सहायता की मांग की।इस पर एसडीएम ने पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम भाटपाररानी व परिजनों ने थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपकर धरना व सड़क जाम समाप्त कर दिया।वहीं पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धरना स्थल पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सत्यदेव यादव,रामविलास कुशवाहा, नीरज मिश्र,अंकित मिश्र,अंशु सिंह, सन्तोष मिश्र, नन्हे मिश्र,पुष्पेन्द्र मिश्र, बृजबिहारी मिश्र, ओमप्रकाश द्विवेदी,सोबराती,सैय्यद अंसारी,रामशकल सिंह, इस्लाम अंसारी,फरीदन,सफीउल्लाह, रामकुंवर,लक्ष्मण शाह, सोनेलाल यादव,गौतम राय,उपेंद्र साह, मिथिलेश,सुनील, कृष्णा,हेमन्त नासिर,मुन्ना गुप्ता,मकसूद अहमद भोपतपुरी आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Post Top Ad
Sunday, 26 May 2019
विद्युत तार से झुलसकर वृद्धा की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment