शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग ने झुग्गी-झोपड़ी को भी जलाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 26 May 2019

शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग ने झुग्गी-झोपड़ी को भी जलाया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के पेपरमिल कॉलोनी में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और अपनी जद में एक झुग्गी और रिक्शे को भी ले लिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शॉट सर्किट से लगी इस आग में काफी नुकसान हुआ लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, घटना थाना महानगर क्षेत्र के पेपर मिल कॉलोनी की है। यहां शनिवार रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट के चलते एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और दमकल को दी। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची तब तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। आग की चपेट में आकर एक झुग्गी झोपडी भी जल गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आग की चपेट में आकर एक रिक्शे का आगे का टायर भी जल गया है। आग को बुझा लिया गया था। हालांकि इस आग में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad