पराग डेयरी में गौवंश मौतों का सिलसिला जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

पराग डेयरी में गौवंश मौतों का सिलसिला जारी

सासनी-हाथरस । करीब तीन माह पूर्व अस्थाई रूप से पराग डेयरी में बनाई गई गौशाला में भूख से तडपकर गोवंश की मौत का सिलसिला जारी है। इस ओर प्रशासन और शासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। गोवंश की मौत से दानदाताओं के अलावा अन्य समाजसेवियों में काफी रोष व्याप्त है।बता दे कि पराग डेयरी को अस्थायी रूप से करीब चार माह पूर्व गौशाला बनाया गया था। जिसमें करीब 2700 गाय और गोवंश को रखा गया थां। इसके बाद ही गोवंश की मौत का सिलसिला जारी हो गया। कई अधिकारियों ने यहां का दौरा किया। गायों और गोवंश की देखभाल कर रहे अधिकारियों तथा कर्मचारियों का हर हाल में इनकी देख-रेख ढंग से करने के निर्देश दिए गये मगर उदासीनता और लापरवाही के कारण गोवंश की मौत रूक नहीं रही है। हाल ही में अपर निदेशक पशुपालन रामकुमार सक्सेना ने इसका निरीक्षण किया तो मौजूद अनियमितताओं को देखकर उनका पारा चढ गया। पशुओं की मौत के कारण घटती संख्या पर भी नाराजगी दिखाई। इसके बाद उन्होंने गौशाला में पशुओं के लिए हरे चारे, भूसा, आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। मगर सभी निर्देश ताक पर रख दिए गये और गर्मी तथा भूख प्यास से पशुओं की मौत रूक नहीं रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad