घर, कारोबार में बरकत पाने के लिए करे ये उपाय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

घर, कारोबार में बरकत पाने के लिए करे ये उपाय

बरकत का अर्थ है हर प्रकार की सुख समर्धि। लेकिनआज के भाग दौड़ वाले जीवन में ये सब नामुमकिन हो गया है। किसी के पास सुख है तो उसके पास पैसे नहीं है, और किसी के पास पैसे है तो उसके पास सुख और शांति नहीं है।

हर कोई चाहता है कि उसके घर कारोबार में बरकत हो। कई बार ये इच्छा बहुत जल्दी पूरी हो जाती है और कई बार बहुत लम्बा टाइम तक भी इंतजार करना पड़ता है। ज्योतिष की माने तो कुंडली से भी जीवन में सुख देखा जा सकता है। आज हम आपको बताएगे कुंडली के कौन से योग है। जो आपके घर कारोबार में बरकत (Creative Ways to Make Money) दे सकते है।

creative ways to make money

घर कारोबार में बरकत पाने के लिए ये उपाय करे

  • अगर आपका कारोबार तो सही चल रहा है। लेकिन पैसा आपके पास रुक नहीं रहा है। तो शनिवार को सरसो के तेल से चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाये।
  • ज्योतिष की माने तो शाम के समय पर चावल, दही और सत्तू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए। इस से लक्ष्मी माँ नाराज़ हो जाती है।
  • भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके करना चाहिए और हो सके तो रसोई में ही बैठकर भोजन करना चाहिए।
  • दक्षिण दिशा में पैर करके कभी नहीं सोना चाहिए।
  • देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने के बाद घर में नहीं रखने चाहिए।
  • नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है।अगर आपके घर में भी नल ने से पानी निकलता रहता है। उसे जल्द ही ठीक करवाए।
  • घर की महिलाओ का हमेशा सम्मान करे।
  • यदि आप आर्थिक तंगी में है तो मंदिर में जाये और वहाँ पर दो केले के पेड़ लगाएं।
  • घर की सफाई जरूर करे। घर में कभी भी फालतू का समान इकट्ठा नही होने दे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad