इन्ही भ्रांतियों में से एक है क्या सेक्स के दौरान योनि में दर्द होता है? यह भ्रांति आम तौर पर महिलाओं में होती है कि संभोग करने पर उन्हें असहनीय दर्द होगा और बड़े व टाइट लिंग को वो अपनी योनि में सहन नहीं कर पायेंगी। यह बातें आम तौर पर लड़कियों को तब बतायी जाती हैं, जब वो किशोरावस्था को पार करती हैं।
सच पूछिए तो दर्द उस स्थिति में होता है, जब योनि या लिंग की त्वचा सूखी हो और आप संभोग करें। लिहाजा दर्द से बचने के लिये आप पहले फोरसेक्स करें। ऐसा करने से लिंग एवं योनि दोनों से रंगहीन पदार्थ निकलता है, जो त्वचा को चिकना बना देता है और अगर संभोग के समय दर्द हो तो धीरे-धीरे करें।
No comments:
Post a Comment