हरदोई-गर्मी की छुट्टी सिर्फ मौज मस्ती के लिए ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ भारतीय संस्कृति और परिवेश की कला को सीखने के लिए भी होती है। अब वह जमाने चले गए जब बच्चे नाना नानी,दादा दादी, मामा मामी के घर जाकर बहुत कुछ भारतीय कला के बारे में सीख के आते थे। आज स्प्रिगडेल्स पब्लिक स्कूल में समर कैंप की शुरुआत भारतीय संस्कृति की उस कला से हुई जिसे लोग कथक नृत्य के नाम से जानते हैं।आज बच्चों ने कथक नृत्य की पहली सीढ़ी के बारे में यह जाना किया यह कला मन को शांत करने के साथ-साथ शरीर को सुडौल बनाने का काम भी करती है।नन्हे मुन्ने 3 से 9 वर्ष के बच्चों में क्रियाशीलता और रचनात्मकता का जन्म बचपन से ही पैदा करने के लिए स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ,स्टेशन रोड में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप के दौरान बच्चों को ग्रीन डे,कम्युनिटी हेल्पर डे,फैमिली डे,वाटर कंजर्वेशन डे के अलावा अच्छे संस्कार के रूप संगीत ,गायन ,योगाभ्यास ,मार्शल आर्ट्स,क्राफ्ट,पेंटिंग, खेल कूद इत्यादि सृजनात्मक कला का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दिन निर्धारित है। स्कूल की प्राचार्या अदिति गौड़ ने बताया कि यह ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चे हर त्यौहार, सामाजिक कार्यक्रमों और राष्ट्र हित में आवश्यक सक्रियता को उजागर कर सके। बच्चों में यह भावना जाग सके कि उनकी सक्रियता और जागरूकता से समाज और राष्ट्र को वह कुछ दे सकते हैं।
Post Top Ad
Sunday, 19 May 2019
स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment