मतगणना की घोषणा से पहले कोई भी कार्मिक बाहर नहीं जायेगा-सीडीओ आनंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 19 May 2019

मतगणना की घोषणा से पहले कोई भी कार्मिक बाहर नहीं जायेगा-सीडीओ आनंद

हरदोई-सर्विस मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस के माध्यम से प्रेषित बैलेट की मतगणना हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई एवं मिश्रिख के लिए तैनात मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायकों के विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/आरओ मिश्रिख आनन्द कुमार ने कहा कि मतगणना करते समय सावधानी के साथ एक-एक लिफाफा खोल कर उसके अन्दर रखें तीनों प्रपत्रों का मिलान कर ले तथा मतदाता के हस्ताक्षर का जरूर मिलान कर लें।उन्होने कहा कि मतगणना के समय किसी भी मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक अपने साथ मोबाइल फोन आदि लेकर नहीं जायेगें और मतगणना की घोषणा से पहले कोई भी कार्मिक अपने पण्डाल से बाहर नहीं जायेगें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी कार्मिक मतगणना एजेंटों के सामने मतपत्रों को दिखाते हुए अलग-अलग रखें तथा मतपत्र एक दूसरे में न मिलें, इसलिए पूरी एकाग्रता से उन्हें दो-तीन बार तक चेक करें तथा अन्त में गिनती करते हुए 100-100 के बण्डल बनाकर अलग-अलग रखना है। उन्होने कहा कि सभी लोग मतगणना ईमानदारी एवं पारिदर्शिता बनाये रखते हुए करें। प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कीन पर विस्तार पूर्वक जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा एवं सहायक निदेशक मत्स्य ने मतगणना करने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित सभी मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad