साथी संग नदी में नहाने गया वार्ड बॉय डूबा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 May 2019

साथी संग नदी में नहाने गया वार्ड बॉय डूबा

  • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में  दोस्त के साथ गोमती नदी में नहाने गए वार्ड बॉय की डूबने से मौत हो गई।  परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की  देर रात करीब  10:30 बजे थाना ठाकुरगंज के कुडिय़ा घाट पर हुई। थाना वजीरगंज क्षेत्र के आगामीर ड्योढ़ी का रहने वाला 30 वर्षीय वैभव सिंह अपने दोस्त सलमान निवासी आगामी जोड़ी वजीरगंज के साथ नहाने के लिए कुडिय़ा घाट पर गया था। वहां जाकर दोनों ने पहले बैठ कर शराब पी फिर नदी में नहाने के लिए उतर गए। वैभव के दोस्त सलमान का कहना है कि मैंने पहले उसे नहाने से मना किया था, मगर वह नही माना और नहाने के लिए नदी में उतर गया।  नहाते नहाते वह गहरे पानी में चला गया। इसी वजह से वो नदी में डूब गया। वहीं वैभव के परिजनों ने उसके दोस्त सलमान को हत्या का आरोपी बताया है। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वैभव और सलामान दोनों ही केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वार्डबॉय के पद पर काम करते थे और दोनों ही संविदा पर कर्मचारी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad