रिश्तों में छोटी छोटी खुशियां और प्यार के रंग भरने के टिप्स | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 May 2019

रिश्तों में छोटी छोटी खुशियां और प्यार के रंग भरने के टिप्स

आज के समय अक्सर घर की जिम्मेदारी, बच्चों की जिम्मेदारी और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच कभी-कभी हम अपने जीवन साथी को उतना समय नहीं दे पाते जितना उन्हें देना चाहिए। जिस कारण से रिश्तों में छोटी-छोटी बातों पर कड़वाहट पैदा होने लगती है और जीवन में प्यार और खुशियों के रंग कहीं फ़ीके से लगने लगते हैं। ऐसे में रिश्तों में छोटी छोटी खुशियां जोड़कर जीवन में नए रंग भरे जा सकते हैं।अगर आप अपने रिश्तों में प्यार और खुशियों के रंग भरना चाहती हैं तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाकर अपने जीवनसाथी के साथ रिश्तों को खूबसूरत रंगों से सजाएँ…

रिश्तों में छोटी छोटी खुशियां भरें जीवन में प्यार के रंग

डेट प्लान करें

बढ़ती हुई पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अगर आप एक दूसरे के साथ ज़्यादा समय व्यतीत नहीं कर पा रहें तो एक डिनर डेट प्लान करें। एेसा करने से आप दोनों को एक दूसरे के साथ कुछ पलों को प्यार के रंगों के साथ जीने का मौका मिल जायेगा। इसीलिए जितनी ज़ल्दी हो सके उतनी ज़ल्दी एक डिनर डेट प्लान कर लीजिए।

प्यार को कभी कम न होने दें

टेंशन, तनाव और परेशानियां हर किसी की ज़िंदगी में होती है। लेकिन तनाव के कारण इन रिश्तों के बीच प्यार और अपनेपन को कभी कम न होने दें बल्कि आप दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करके उस तनाव को कम कर सकते हैं। अगर रिश्तों में रोमांस कम हो गया तो समझ लीजिए रिश्तों में बोरियत आ जाएगी। इसीलिए रिश्तों के बीच कभी प्यार को कम न होने दें।

केयर करें

कभी कभी रिश्तों में प्यार को मजबूत बनाने के लिए अपने साथी को कोई ख़ास गिफ़्ट दें। कोई सरप्राइज प्लान करें। यहां तक कि जब उन्हें आपके साथ और प्यार की सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो तो आप हमेशा उनके साथ रहे, उनकी केयर करें, क्योंकि ऐसा करने से न केवल आप दोनों के रिश्ते और मजबूत होंगें बल्कि ज़िंदगी और खुशनुमा बन जाती है।

जीवन के लम्हों को ख़ूबसूरत बनाएँ

ज़िंदगी जीने का नाम है इसीलिए जीवन में जब भी मौका मिले, जीवन के हर लम्हों को खूबसूरती और प्यार के साथ जिएँ। क्योंकि ये यादे हैं जिनको यादकर या उन लम्हों की तस्वीरें देखकर फिर से रोमांस करने और ज़िंदगी को खूबसूरती के साथ जीने का जोश और उत्साह हो जाता है। यानि वक़्त बीते लम्हें बीत जाए लेकिन ये यादें कभी कम न हो और न ही इन रिश्तों के बीच पनपने वाला प्यार कम हो।

रिश्तों के बीच कभी दूरियां न आने दें

दो लोगों के बीच में चाहें जितनी जिम्मेदारी हो, चाहें आप अपने जीवन में जितने भी व्यस्त हो लेकिन घर और अॉफिस के कामकाज के बीच अपने रिश्तों में दूरियों को न आने दें। इसीलिए अगर अपने जीवनसाथी के दिल पर राज करना चाहती हैं तो उनके साथ कुछ प्यार भरे लम्हें ज़रूर व्यतीत करें ।

रिश्तों में छोटी छोटी खुशियां और प्यार के रंग भरने के इन टिप्स को अपनाकर उम्रभर आनंदमय जीवन बिताएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad