हरदोई- अवैध खनन बदस्तूर जारी,जिम्मेदार मौन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

हरदोई- अवैध खनन बदस्तूर जारी,जिम्मेदार मौन

कछौना हरदोई 22 मई ।विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सुन्नी में पिछले कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि जहां अवैध खनन किया जा रहा है वहां से बघौली पुलिस चौकी की दूरी मात्र एक से डेढ़ किलोमीटर ही है।खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी का खनन बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक बदस्तूर जारी है । जेसीबी के द्वारा खोदी जा रही अवैध मिट्टी डंपरो के माध्यम से ग्राम सुन्नी स्थित भट्टे पर ले जाई जा रही है । ओवरलोड डंपरो के निकलने से गांव की सड़कें बदहाल व बुरी तरह ध्वस्त होती जा रही हैं । हालांकि अवैध मिट्टी खनन की शिकायत क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई दिनों से उच्चाधिकारियों से की जा रही है।शिकायत कर्ताओं का कहना है कि शिकायत करने के पश्चात कुछ समय के लिए अवैध खनन का कार्य रोक दिया जाता है और कुछ देर बाद पुन: बदस्तूर जारी हो जाता है। पुलिस व प्रशासन को सूचना के बावजूद उनकी नाक के नीचे हो रहे अवैध मिट्टी खनन से एक बात साफ नजर आती है कि जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad