नियमों को लागू कर नही होगा चिकित्सको का उत्पीड़न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 24 May 2019

नियमों को लागू कर नही होगा चिकित्सको का उत्पीड़न

पचास बेड की क्षमता वाले अस्पताल क्लीनिकल स्टैब्लिश मेन्ट एक्ट से मुक्त

लखनऊ। राजधानी के आईएमए यूपी स्टेट एवं र्निर्सग होम एसोसियशन के पदाधिेकारियो के साथ शुक्रवार को मुख सचिव स्वास्थय एवं स्वास्थय विभाग के अन्य उच्चधिकारीयो की मिटिगं में प्रस्ताव पारित किये गये जिनके कारण चिकित्सक आम जनता को सस्ती दरो पर सेवायें देते रहने में समर्थ होगे !

पचास बेड की क्षमता तक के चिकित्सा प्रतिस्ठान को क्लीनिकल स्टैब्लिश मेन्ट एक्ट से मुक्त रखा जायेगा इसी प्रकार फायर और बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के नियमों को इस प्रकार लागू किया जायेगा जिससे चिकित्सको का उत्पीड़न   न हो !
इन सभी मुददो पर सभी अधिकारियो ने बडे ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में तथा चिकित्सको कि परेशानियो को समझते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया !

इस मीटिगं में आईएमए यूपी स्टेट के डा एएम खान प्रदेश अध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट डा जयन्त शर्मा प्रदेश सचिव आईएमए यूपी स्टेटए डा शरद अग्रवाल राष्टीय उपाध्यक्षए डा अमिताभ श्रीवास्तव अध्यक्ष क्लीनिकलस्टैब्लिशमेन्ट एक्ट कमेंटी आईएमए यूपी स्टेटए डा आलोक कुलश्रेष्ठ सयुक्त सचिव आईएमए यूपी स्टेट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad