लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली इलाके में बुधवार की शाम एबीसी चश्मे वाले के वेयर हाउस के ऊपर संदिग्ध परिस्थितियोंं में युवक का शव बिजली के तार के सहारे लटकता मिला। पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया की शव करीब बीस घंटों से यहां लटकी हुई थी। जनरेटर रुम होने के कारण यहां कोई आता जाता नहीं था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आगे की काररवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही जानकारी मिल सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-एच एलडीए कॉलोनी आशियाना निवानी शुभम श्रीवास्तव (29) पुत्र श्रीप्रकाश कैसरबाग स्थित एबीसी चश्मे वाले के यहां काम करता था। बुधवार की शाम करीब पांच बजे के आस-पास एबीसी चश्मे वाले के वेयर हाउस के ऊपरी तल पर संदिग्ध परिस्थितियोंं में शुभम का शव बिजली के तार के सहारे लकटता मिला। स्थानीय दुकानदारों ने बताया की शव यहां बीस घंटों से लटकी हुई थी। मृतक कई बार काम छोड़कर फिर आ जाता था काम करने और अकेले रहता था। ऐसा लोगो का कहना है। इन्सपेक्टर कैसरबाद ने बताया की वेयर हाउस के ऊपर टीन शेड लगी है। यहां कोई जाता नहीं था। जनरेटर ऑन करने ही कर्मचारी जाते थे। इसलिय किसी ने घटना होते नहीं देखा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल गई है, उसमें घटना दिखी है। जांच की जा रही है। शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
कैसरबाग में दुकान के ऊपर लटकती मिली युवक की लाश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment