चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया मार्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 1 May 2019

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया मार्च

लखनऊ। चुनाव के मद्देनजर एसएसपी कलानिधि के आदेश पर बुधवार को राजधानी के पुराने इलाको में रुट मार्च किया गया। इसमें पुलिस फोर्स के साथ कई क पनिंया एसएसबी की भी रही। शाम करीब पांच बजे से शुरु होकर रात्रि 8:30 बजे तक मर्च किया गया। दावा है कि इससे राजधानी वासियों में सुरक्षा का भाव होगा। इन्सपेक्ट ठाकुरगंज ने बताया की बुधवार को सुरक्षा बटालियन के साथ-साथ एसएसबी जवानों की ए और सी फोर्स मौजुद थी। थाने के फोर्स के साथ तीन घंटो से भी अधिक समय तक रुट मार्च किया गया। इसमें ठाकुरगंज होते हुये बालागंज, एकतानगर, सतखण्डा, राधा ग्राम, तहसीनगंज, गऊ घाट आदि स्थलो पर चुनाव को लेकर सुरक्षा की दुष्टिï से भ्रमण कर रुट मार्च किया गया। इसके अलावा गोमतीनगर में भी पांच ट्रेनी आइपीएस के साथ एसपी नार्थ, सीओ गोमतीनगर सहित गोमतीनगर पुलिस ने मार्च किया। बताया गया की राजिस्थान की भी पुलिस इस मार्च में मौजुद थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad