दूल्हा सहित बराती को बनाया बंधक! | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

दूल्हा सहित बराती को बनाया बंधक!

सेवरही/कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट में सीमावर्ती प्रान्त बिहार से आयी एक बरात को वधु पक्ष के परिजनों द्वारा विवाह हेतु तय हुई बातों में विरोधाभासी रवैया देख दूल्हे समेत परिजनों व बरातियों को वधु पक्ष ने बंधक बना लिया। जिसे लेकर गाँव के लोगो द्वारा मामले को हल कराये जाने निमित्त दोनो पक्षो को बैठा किसी तरह समझा बुझा कर बरातियों को तो रिहा करवा दिया गया लेकिन वधु पक्ष द्वारा विवाह से इनकार करते हुए तिलक आदि हुए खर्च की भरपायी हेतु दूल्हा एवं परिजनों को बैठाये रखा। मामले की जानकारी होने पर दूसरे दिन दोपहर बाद पिपराघाट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच थी लेकिन कोई सार्थक पहल नही निकलता देख वापस हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट में सीमावर्ती प्रान्त बिहार के गोपालगंज जनपद से आई बरात में विवाह हेतु तय हुई बातों के विपरीत तिलक समारोह में भारी भरकम दहेज सामग्री देने के उपरांत बरात के समय वर पक्ष महज एक साड़ी और अटैची लेकर आने से वधु पक्ष के लोग विदक गये। इसी दरम्यान किसी माध्यम से जब वधु पक्ष के लोगो को ज्ञात हुआ कि दूल्हे का किसी अन्य लड़की से भी प्रेम प्रसंग है। फिर क्या गुस्सा वधु पक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने विवाह से इंकार करते हुए तिलक समारोह में दिये गये दहेज के समनो सहित अपने खर्चे की मांग करते हुए बरातियों सहित दूल्हे को बंधक बना लिया। इस दौरान गाँव के लोगो द्वारा किसी तरह बीच बचाव करते हुए समझा बुझा कर बरातियों को मुक्त करा दिया। लेकिन वर तथा परिजनों को हर्जाने की रकम नही मिलने तक वधु पक्ष के लोगो ने बैठाए रखा। घटना की जानकारी होने पर दूसरे दिन पिपराघाट पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना का पटाक्षेप कराने कोशिश किया लेकिन कोई सार्थक पहल न होता देख वापस हो लिये। समाचार लिखे जाने तक सेवरही थाने के प्रभारी निरीक्षक मौके पर नही पहुँचे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad