टाटा टियागो ने अप्रग्रेड किया सेफ्टी फीचर्स | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

टाटा टियागो ने अप्रग्रेड किया सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की पसंदीदा कार टाटा टियागो पहले से ज्यादा सुरक्षित बन हो गई है। कंपनी की तरफ से कार को पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कार का दिल्ली एक्स शोरूम प्राइज 4.4 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि टियोगो पर डबल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी) और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आएगी। कार में ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए स्पीड और सीट बेल्ट अलर्ट का भी फीचर जोड़ा गया है।

टियागो में सेफ्टी फीचर्स की घोषणा करने के मौके पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एसएन बर्मन ने कहा कि अब ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स के प्रति काफी ध्यान देते हैं। हम अपनी गाड़ियों में सुरक्षा फीचर्स पर ध्यान देते हैं। इसलिए हमने टाटा टियागो को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ अप्रग्रेड किया है। हमने निर्णय लिया है कि हम भारत के लिए जो भी गाड़ियां बनाएंगे, उसे सुरक्षित बनाएंगे। टियागो को बाजार में बेहतरीन समर्थन मिला है।

टाटा टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आती है। पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें रेवोट्रोन 1.2 लीटर 3 सिलेंडर मल्टी ड्राइव मोड के साथ आता है। यह 3500 आरपीएम पर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.05 लीटर का मल्टी ड्राइव मोड इंजन लगा है। यह इंजन 1800-3000 आरपीएम पर 140 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad