*सुधीर त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, रायबरेली *
रायबरेली 25 मई (तरुणमित्र)। पांचवी बार चुनाव जीतने पर सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों को धन्यवाद दिया है और विश्वास व्यक्त किया है कि कांग्रेस सभी चुनौतियों को जनता के भरोसे से पार करेगी। शुक्रवार को जारी एक पत्र के माध्यम से सोनिया गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता व सपा, बसपा सहित सभी का दिल से धन्यवाद करती है जिन्होंने उनपर एक फिर विश्वास जताया है। रायबरेली की जनता को अपना परिवार व असली धरोहर बताते हुए सोनिया ने कहा है कि उन्होंने हमेशा इसका ख्याल रखा है और आगे भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगी। सोनिया गांधी ने आने वाले दिनों की मुश्किलों की ओर आगाह करते हुए कहा कि लड़ाई कितनी भी लंबी हो उसे जनता के बल पर जरूर जीता जा सकता है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस के पूर्वजो की परंपरा का पालन करते हुए बुनियादी मूल्यों की रक्षा करने का भी भरोसा दिया।

No comments:
Post a Comment