- शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
लखनऊ। राजधानी के माल थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गयी लाशों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते मंगलवार को जरदोजी कारीगर मो.रूबील की हुई हत्या के मामले में पुलिस अभी हत्यारों को पकड़ भी नहीं पायी थी कि थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चिरंजीवी नाथ शिव मन्दिर के पास झील में एक 35 वर्षीय युवक का शव झड़ियों में पड़ा ग्रामीणों ने देखा । जिससे आस पास के गांवों में हड़कम्प पच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने हत्या कर फेके जाने की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक माल क्षेत्र के प्रसिद्ध चिरंजीवी नाथ शिव मन्दिर के पास की झील के करीब झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गयी। गुरुवार सुबह झील के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने झील से आ रही तेज दुर्गंध आने पर झड़ियों में जाकर देखा ,तो गुलाबी रंग की शर्ट व काले रंग की पैंट में करीब 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। शव मिलने की सूचना पर आस पास के गांवों के ग्रामीण इकठ्ठा हो गये ,और सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया ,लेकिन पहचान नहीं हो सकी। एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शव करीब 5-6 दिन पुराना है। शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं दिखाई दिये हैं। फिलहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
No comments:
Post a Comment