लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने आस-पास के हाइवे सहित घरो के बाहर खड़े भारी वाहनो में लगी बैट्रियों सहित अन्य कीमती सामानो को पलक झपकते ही चोरी करने वाले गैंग के सरगना सहित पांच शातिर चोरो को को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने चोरी की गयी चार बैट्रिया बरामद की।पुलिस ने पकङे गये चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मोहनलालगंज सीओ आर के शुक्ला ने बताया कि मुखबिर ने मोहनलालगंज पुलिस को बिन्दौवा गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिगं के पास शातिर चोरो के इकट्ठा होकर चोरी की योजना बनाये जाने की सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला दारोगा मुन्नालाल, गोविंद नारायण पांडे,अरविंद कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर पुलिस को देखकर भाग रहे पांचों सदिग्धो को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ की चोरो ने मोहनलालगंज सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में हाइवे सहित घरो के बाहर खड़े भारी वाहनो में लगी बैट्रियों सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने की घटनाओ को अजांम देने की बात कबूली की है। पुलिस ने गैगं के सरगना सुविन्द्र रावत निवासी सभाखेङा व उसके साथी रंजीत,अतुल रावत व देवनारायण उर्फ मुकेश निवासी भावाखेङा की निशानदेही पर कबाड़ी के यहां बेची गयी चोरी की चार बैट्रियों को बरामद करने के साथ ही चोरी की घटनाओ में अजांम देने में प्रयुक्त होने वाले पेचकश,पाना(रिंच),आरी ब्लेड भी बरामद की।पकड़े गये पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment