लखनऊ। मडिय़ांव थाना क्षेत्र के विवेकानंदपुरी रैथ रोड की रहने वाली एक महिला से दो टप्पेबाज महिलाओं ने अनहोनी का डर दिखा कर जेवर व नकदी लेकर फ रार हो गईं। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रैथा रोड स्थित विवेकानंदपुरी कॉलोनी में सुजीत परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की दोपहर सुजीत की पत्नी मंजू घर के एक हिस्से में स्थित किराने की दुकान पर बैठी थी। मंजू के मुताबिक तभी दो महिलाएं आईं। उनके हाथ मे डलिया थी। जिसमे कुछ धार्मिक तश्वीरें रखी हुई थी। दोनों महिलाओं ने मंजू के परिवार पर भारी संकट आने का भय दिखाया। जिसके बाद पहने हुए जेवर उतार कर उनकी पूजा करने की बात कही। झांसे में आई मंजू ने कान में पहने हुए दो जोड़ी बाली व तीन सौ रुपये पूजा करने के लिए दोनों महिलाओं को थमा दिया। जिसे आरोपित महिलाओं ने कागज की पुडिय़ा में रखकर मंजू को वापस दे दिया और उन लोगों के जाने के बाद खोलने को कहा। दोनों महिलाओं के जाने के बाद जब मंजू ने पुडिय़ा खोली तो उसमे से जेवर और नकदी गायब थी। एसएसआई मडिय़ांव मोह मद अहमद ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
Post Top Ad
Friday, 31 May 2019
मडिय़ांव में टप्पेबाज महिलाओं ने उतरवाए जेवर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment